मेरठ, दिसम्बर 21 -- शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर ठंड का असर देखने को मिला। फरियादियों की भीड़ कम रही, वहीं अधिकारी भी नहीं पहुंचे। विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल 30 शिकायतों में मात्र 5 का निस्तारण किया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार रवि प्रजापति ने की। तहसील प्रशासन के साथ पुलिस, राजस्व, विकास, विद्युत, जल निगम, नगर निगम, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस के दौरान फरियादियों ने भूमि विवाद, कब्जा हटवाने, पेंशन, विद्युत आपूर्ति, जल निकासी, सड़क निर्माण और राजस्व से संबंधित समस्याएं अधिकारी को बताई। मौके पर पांच शिकायतों का निस्तारण किया। तहसीलदार ने जिन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ उन्हें संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दि...