मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- सम्पूर्ण थाना दिवस कोतवाली परिसर में शनिवार को नयाब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें दो फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा लेकिन मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। शनिवार को सम्पूर्ण थाना दिवस का आयोजन तहसील सभागार में नयाब तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इसमें दो फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से अगवत कराते हुए समस्याओं का निस्तारण कराने की मांग की, जिसमें मौके पर कोई निस्तारण नही किया गया है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कोतवाली प्रभारी संजय पांचाल सिंह, सहित क्षेत्र के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...