बागपत, जनवरी 13 -- बड़ौत। ऋषभदेव सभागार में जैन समाज की सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आठ फरवरी से शुरू होने वाले छह दिवसीय समोशरण महामंडल विधान के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई। नगर में प्रथम बार पच्चीस भव्य समोशरण के साथ श्री 1008 समोशरण महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन ऋषभदेव सभागार स्थित मान स्तंभ में भाव लिंगी संत मुनि विमर्श सागर महाराज ससंघ 35 पिछी के सानिध्य में किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में विद्वान, श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी व इसका संचालन डॉक्टर श्रेयांस जैन के निर्देशन में आशीष जैन द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा। सभा में एडवोकेट जितेंद्र जैन, मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 8 फरवरी को चौबीस तीर्थंकर भगवान की रथयात्रा और पालकी यात्रा से होगा। रथयात्रा अजितनाथ मंदि...