बिजनौर, अगस्त 29 -- गुजरात में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नहटौर के वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी पर्व चौधरी ने समोआ देश के खिलाड़ी को हराकर यूथ और जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। पर्व चौधरी की उपलब्धि पर वेटलिफ्टिंग अकादमी और गांव फुलसंदा में खुशी का माहौल है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शुक्रवार को यूथ व जूनियर वर्ग में पर्व चौधरी ने प्रतिभाग किया। पर्व चौधरी ने 94 किलो वर्गभार में (स्नैच में 149 किलो व क्लीन एन्ड जर्क में 188 किलो) 337 किलो वजन उठाकर गोल्ड प्राप्त किया। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सामोआ देश के खिलाड़ी इम्मानुएल उलिमसओ ने 94 किलो वर्गभार में (स्नैच में 140 किलो व क्लीन एन्ड जर्क में 183 किलो) 313 किलो वजन उठाया। वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पर्व चौधरी की उपलब्धि पर उनके कोच गिलाड़...