लखनऊ, जनवरी 23 -- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती नगराम क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। समेसी कस्बे में सुभाष चन्द्र बोस युवक मंगल दल समिति द्वारा नेताजी की जयंती को युवक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि ग्राम समेसी के प्रवेश द्वार पर आज़ाद हिन्द फौज के शहीदों की स्मृति में जनसहयोग से एक स्मारक का निर्माण कराया जाएगा। जयंती पर याद किए गए नेता जी सुभाष चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव आदर्श सेवा समिति संस्था द्वारा वृन्दावन योजना सेक्टर 6 सी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को माल्यार्पण करने सैकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान संगोष्ठी में श...