कटिहार, जुलाई 16 -- समेली, एक संवाददाता लंपी स्किन डिजीज (त्वचा गांठ रोग) से बचाव को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 29 जुलाई तक चलेगा। जिसमें कुल 22,700 गायों को मुफ्त टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुभारंभ चांदपुर पूर्वी पंचायत स्थित प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल से किया गया। प्रभारी पशु चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार सिंह, मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। डॉ. सिंह ने बताया कि लंपी रोग गायों में तेजी से फैलता है। इसके लक्षणों में त्वचा पर गांठें, तेज बुखार, आंख-नाक से स्राव, दूध में कमी और चलने में दिक्कत शामिल हैं। समय पर इलाज नहीं होने पर यह रोग जानलेवा हो सकता है। उन्होंने पशुपालकों से हर छह महीने पर टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि टीका केवल टै...