पलामू, जनवरी 9 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। हुलसम में किसानों को दो दिवसीय कृषी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रणाली का पहाड़ी एवं पठारी अनुसंधान केंद्र, रांची से आये वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ रवि शंकर पान और डॉ महेश कुमार धाकड़ ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रखंड नावाबाजार के हताई बंदुआ गांव से आदिम जनजाति के किसान समेत प्रखंड छतरपुर के हुलसम हुटुकदाग गांव के आदिवासी किसान भी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान डॉ पान ने किसानों को गरमा फसल के तौर पर सोयाबीन फ्रेंचबीन की खेती और किसानों को उस से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत जलवायु अनुकूल समेकित बागबानी का कुल 12 मॉडल विकसित किया जा रहा है। पलामू जिला के छतरपुर नावाबाजार प्रखंड के दो दो गावों का चयन क...