सीवान, जनवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के तहत जिले में विकास कार्यों को गति देने के लिए व्यापक स्तर पर शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 71 योजनाओं पर कार्य हो रहा है। इसकी कुल लागत 201.83 करोड़ रुपये है। इसमें 156.89 करोड़ की लागत वाली 40 योजनाओं का शिलान्यास और 44.94 करोड़ की लागत वाली 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। सबसे अधिक 20 योजनाओं का शिलान्यास बीएमएसआईसीएल सारण के माध्यम से किया जा रहा है। इधर 15 गुणा 15 फिट में स्टॉल बनाया गया है। इसमें 25-25 लाभुक होंगे। इन सभी में समृद्धि यात्रा -2026 का उल्लेख किया गया है। विभागवार योजनाओं का विवरण- विभाग का नाम शिलान्यास उद्घाटन कुल योजनाएं जिला पंचायत राज पदाधि...