छपरा, जनवरी 20 -- कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले के वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता का परिचय देते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। एनवी फोरम से जुड़े जिले के वित्तानुदानित माध्यमिक उच्च विद्यालयों, इंटर महाविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के दो दर्जन से अधिक कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के प्रति अपनी पीड़ा व अपेक्षाएं रखीं। वित्तरहित कर्मियों ने बताया कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद उन्हें नियमित वेतन व अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। कर्मियों ने निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समृद्धि यात्रा के दौरान उनसे भेंट कर चुनाव पूर्व किए गए वादों की याद दिलाई जाएगी। इस क्रम में सरकार द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता ...