छपरा, जनवरी 21 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समृद्धि यात्रा के तहत सारण जिले का दौरा किया और जिले को 540 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य हो रहे हैं और सारण जिला भी तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले के समय में बिहार में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था, लेकिन अब हर क्षेत्र में बदलाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि समृद्धि यात्रा का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विकास ...