सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को सीतामढ़ी आएंगे। यात्रा के सफल, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समृद्धि यात्रा से जुड़ी तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। अब तक की गई तैयारियों की वस्तुस्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इसमें राज्य के सर्वोच्च नेतृत्व की सहभागिता है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने सभा स्थल की तैयारी, मंच एवं पंडाल निर्माण, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग व्यवस्था, ...