मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- औराई, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों की करीब 400 महिलाओं से समूह लोन के नाम 10 लाख की ठगी कर ली गई। शनिवार को मकसूदपुर चौक स्थित मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में कर्मियों ने महिलाओं को लोन के लिए बुलाया था। महिलाओं के पहुंचने से पहले कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारी फरार हो गए। कार्यालय में ताला लटका देखकर महिलाएं भड़क गईं और हंगामा करने लगीं। इसके बाद सभी पीड़ित महिलाएं थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया है। भलूरा निवासी प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, औराई निवासी अशरफुल, राजखंड निवासी मुन्नी देवी, औराई निवासी रहती खातून, रुखसाना खातून, जैनब आदि ने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मियों ने इंश्योरेंस के नाम पर 22 सौ से 32 सौ रुपए लिया। इसके बाद कर्मियों ने बताया कि एक माह में 50 हजार रु...