मधुबनी, दिसम्बर 24 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव 2025 का परिणाम इस प्रकार रहा l समूह लोकनृत्य में पटना की टीम और झांकी में मधुबनी की टीम को पहला पुरस्कार मिला। चित्रकला में प्रथम खगड़िया जिला के दीपक कुमार द्वितीय मधुबनी जिला के विद्या मंडल तृतीय समस्तीपुर जिला के अनुप्रिया कुमारी आई l इसी तरह कहानी लेखन में सारण जिला के सम्राट समीर प्रथम पटना जिला के शिवम कश्यप द्वितीय एवं मुंगेर जिला के आर्य झा तृतीय स्थान प्राप्त की l इसी क्रम में कविता लेखन में मुजफ्फरपुर की कोमल कुमारी प्रथम बांका जिला की आर्य रानी द्वितीय एवं मधेपुरा जिला की शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में भाषण की कला में रोहतास जिले की पार्थ कौशिक प्रथम...