बदायूं, जनवरी 25 -- ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की योजनाओं में गंभीर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना को स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारी ही पलीता लगा रहे हैं। वजीरगंज ब्लॉक में समूह सखी को बिना किसी प्रशिक्षण के ही मानदेय का भुगतान कर दिया गया, जो नियमों के विपरीत है। जबकि एनआरएलएम के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रशिक्षण के बाद ही समूह सखी को जिम्मेदारी और मानदेय दिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से झंडा निर्माण कराए जाने का प्रावधान था, लेकिन समूहों को काम न देकर बाजार की दुकानों से झंडे खरीदे गए। जिसकी शिकायत की गई है। समूहों को रोजगार से वंचित कर सरकारी धन के दुरुपयोग का...