मेरठ, अक्टूबर 4 -- मेरठ। भारत विकास परिषद उत्कर्ष शाखा द्वारा शाखा स्तर पर समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन चैंबर ऑफ कॉमर्स सदर में किया गया। इसमें सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, विद्या इंटर कॉलेज व उमा लोक पब्लिक स्कूल ने भाग लिया। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम व सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उमा लोक पब्लिक स्कूल में तृतीय रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्राओं, वादकों को सर्टिफिकेट व शील्ड दी गई। कार्यक्रम का संचालन योगेश रस्तोगी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय, प्रांतीय एवं जिले के दायित्वधारी में प्रमोद गर्ग, आलोक भटनागर, डॉ. लता शर्मा, सोनिया कश्यप, मुकेश कुमार गुप्ता, राजकुमार अरोड़ा उपस्थित हुए। उत्कर्ष शाखा के नरेश चंद्र गोयल, मुकुल अग्रवाल मनी, पंकज गोयल, जितेंद्र गोयल, ...