अररिया, दिसम्बर 25 -- भरगामा, एक संवाददाता समूह का पैसा लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए बुधवार की दोपहर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने सिरसिया-हनुमानगंज पंचायत के सैफगंज-सुकेला मुख्य मार्ग पर बुद्ध चौक के समीप सड़क जामकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने बांस-बल्ला लगाकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों तथा दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस के एएसआई वकील राम सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते हुए आक्रोशित महिलाओं को समझाने-बुझाने में जुट गये और थाना मे आवेदन देकर अपनी बात रखने को कहा जिसपर जाम खुला। जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। प्रदर्शन कर रही महिलाएं ...