काराकास, नवम्बर 7 -- अमेरिका ने सितंबर से अब तक वेनेज़ुएला तट और पूर्वी प्रशांत महासागर के पास कथित मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ी नौकाओं पर 13 हवाई हमले किए हैं, जिनमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के अनुसार, ये हमले मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान का हिस्सा हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख और वेनेज़ुएला सरकार ने इन कार्रवाइयों को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन बताया है।अंतरराष्ट्रीय विवाद गहराया संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने कहा कि अमेरिका द्वारा दक्षिण अमेरिका के तट पर की गई ये हवाई कार्रवाई अस्वीकार्य हैं और इन्हें गैरकानूनी हत्या के रूप में देखा जाना चाहिए। वहीं, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर संप्रभु देश के खिलाफ आक्रामकता और हत्या का आरोप ल...