प्रयागराज, जनवरी 25 -- प्रयागराज नगर निगम ने अपना रूप बदल लिया है। मिनी सदन के जीर्णोद्धार के साथ ही अब निगम का प्रतीक चिह्न यानी लोगो भी बदल दिया गया है। जब शनिवार को पार्षद 'वंदे मातरम' की 150वीं जयंती पर चर्चा करने सदन पहुंचे, तो वहां लगी एलईडी स्क्रीन पर चमकता नया लोगो देखकर सब हैरान रह गए। सबको वहीं पता चला कि अब पुराना निशान बदल चुका है। नए लोगो में समुद्र मंथन का दृश्य है और साथ में गंगा-यमुना की तस्वीरें भी हैं। यह बदलाव शहर की पहचान को और गहरा करने के लिए किया गया है। नया लोगो और उसकी खासियत सदन में बताया गया कि नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने कई विद्वानों से बातचीत और काफी सोच-विचार के बाद इस डिजाइन को फाइनल किया है। इसमें समुद्र मंथन को इसलिए रखा गया है क्योंकि यह प्रयागराज में होने वाले कुंभ और माघ मेले से जुड़ा है। साथ ही, दो देव...