मऊ, दिसम्बर 31 -- मऊ, संवाददाता। बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र निवासी समीर हत्याकांड मामले में बुधवार की शाम को रामपुर पुलिस टीम ने दबिश देकर बैरियाडीह पुल शमशान घाट के पास से फरार 50 हजार के इनामिया को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया। इस मामले में सेना के जवान समेत अब तक नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विगत 25 नवम्बर को जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मयारी गांव के पास समीर नामक युवक के ऊपर एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने जानलेवा हमला किया था। जानलेवा हमले के उपरांत वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के दौरान 18 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई थी। मामले में बुधवार की शाम को रामपुर थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर बैरियाडीह पुल शमशान घाट के पास से हत्याकांड में फरार...