मऊ, दिसम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। थाना रामपुर पुलिस टीम ने चर्चिच समीर उर्फ मंटू हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया एक बाल अपचारी समेत दो आरोपियों को गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। एक इनामी को कोर्ट में आत्म समर्पण करते जाते समय पुलिस टीम ने नरई बांध के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसकी निशानदेही पर पिस्टल और कारतूस बरामद किया। गिरफ्तारी के लिए दोनों के ऊपर डीआईजी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। समीर हत्याकांड में अब तक मुख्य आरोपी राबिन सिंह समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि अभी फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। 25 नवम्बर को जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मयारी गांव के पास समीर कुमार उर्फ मंटू को बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप...