सराईकेला, अक्टूबर 4 -- खरसावां, संवाददाता खूंटपानी के भोया फुटबॉल मैदान में गांधी जंयती पर नवयुवक संघ भोया के सौजन्य से आयोजित दो दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गयी। फाइनल में समीर ब्रदर्स को 1-0 से पराजित कर जमशेदपुर चैंपियन बना। जबकि महिला वर्ग के फाइनल में ड्रैगन एफसी को पराजित कर एनएसएस जमशेदपुर की टीम विजेता बनी। फाइनल मैच का शुभारंभ खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने किया। साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चैंपियन रही जमशेदपुर टीम को 71 हजार व कप, उप विजेता समीर ब्रदर्स को 51 हजार व कप देकर सम्मानित किया गया। जबकि तृतीय स्थान से छठे स्थान पर रही सभी टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग की विजेता टीम एनएसएस जमशेदपुर को 14 हजार एवं उप विजेता टीम ड्रैगन ...