शामली, अगस्त 14 -- किसानों को निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचे जाने और जबरन दवा थोपने को लेकर मंगलवार को उर्वरक के लिये इधर से उधर भटकते नजर दिखें। बताते है कि सहकारी समिति चौसाना पर मात्र 500 बैग यूरिया आया था जो तीन घंटे के भीतर बिक गया। लेकिन किसानों को जबरण कीटनाशक थोपने के मामले मे अधिकारी मौन है। वही दूसरी ओर एलआईयू ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हित करते हुये शासन को रिपोर्ट दी है। धान की फसल मे यूरिया की अधिकता होने के कारण किसानो को किल्लत को झेलना पड रहा है। किसानो का दावा है कि हम लोग हरियाणा से भी यूरिया ले आते थे लेकिन वहॉ से किल्लत होने के कारण समस्या पैदा हो गई है। चौसाना के नीजि दुकानदार मनमानी करते हुये उर्वरक के साथ कीटनाशक बेच रहे है जिससे अधिक समस्या पैदा हो रही है। यूरिया के साथ हजारो की दवाईयां खरीदनी पडती है। कीट...