संभल, जुलाई 11 -- सीता रोड के एक निजी अस्पताल में महापुरुष स्मारक समिति तत्वावधान में महाकाव्य महाभारत के रचयिता महर्षि वेद व्यास की जयंती मनाई गई। सभी ने उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग सुनाए और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि माधव मिश्र ने वेदव्यास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व तिलक करके किया। अध्यक्षता डा़ महेश कुमार गुप्ता ने की तथा संचालन डा़ अरविन्द कुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान डा़ निशा गुप्ता, डा़ नितिन कौशिक, डॉ़ संदीप मिश्रा, डॉ़ जी एम भट्ट, अंकित बार्ष्णेय, पंकज बार्ष्णेय, अनमोल मिश्रा, हिमांशु यादव, विकास यादव, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...