संभल, अगस्त 24 -- महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में रविवार को स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद राजगुरु की जयंती मोहल्ला कृष्णानगर गली नम्बर दो में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र रहे। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी राजगुरु बचपन से साहसी और निशानेबाज थे। वह संस्कृत में धारा प्रवाह बोलते थे। अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा ने की व संचालन मनोज सिंघल ने किया। इस दौरान आयोजक पण्डित सुरेश चंद्र शर्मा, वेदराम मौर्य, गेंदनलाल, चंद्रशेखर शर्मा, कवि शेष कुमार सितारा, शिवशंकर मिश्रा, अंशुल मिश्रा, रजनी शर्मा, संजीव मिश्र, कल्याण सिंह, भास्कर मिश्रा, हरी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...