काशीपुर, जनवरी 28 -- जसपुर। फीकापार सहकारी समिति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने एवं पूरे देश में समिति को तीसरे स्थान पर पहुंचाने वाले एमडी अरुण सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल किया गया। दिल्ली परेड से लौटे एमडी अरुण सोलंकी ने बताया कि नाबार्ड के माध्यम से केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने उन्हें गणतंत्र परेड के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में चुना था। मंत्रालय के निमंत्रण पर वह दिल्ली गए थे। उनके साथ किसान सेवा सहकारी समिति के लेखाकार मनोज चौहान भी रहे। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर एमडी और लेखाकार गदगद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...