लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- साधन सहकारी समिति मकसूदपुर के पूर्व कर्मचारी की बीमार होने के बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। क्षेत्र के गांव रामपुर बनवारी निवासी वेदप्रकाश गौतम समिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। परिजनों के अनुसार, वेदप्रकाश दोपहर बाद अचानक बेहोश हो गए। परिजन मोहम्मदी के एक निजी अस्पताल ले गए । जहां से लखनऊ ले जाते वक्त महोली के पास उनकी मौत हो गई। वेदप्रकाश जुलाई 2025 में ही सेवानिवृत हुए थे। उनकी मौत पर सभापति यश वर्मा ,सचिव नील कनक शुक्ला सहित ग्राम प्रधान गीता मिश्रा ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...