बेगुसराय, जनवरी 21 -- बखरी, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने की। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता बरतने और कार्यों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं को उठाते हुए त्वरित समाधान की म...