अलीगढ़, जून 6 -- समिति की पहली बैठक, प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग के एचओडी को नोटिस प्रोफेसर कांड समिति की पहली बैठक, प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग के एचओडी को नोटिस - प्रोफसर कांड मामले में पांच सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक कॉलेज में आयोजित - सर्वसम्मति से प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग के एचओडी को नोटिस देने पर बनी सहमति - छात्रा द्वारा प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग के एचओडी पर कार्रवाई न करने लगाया था आरोप - नौ जून को होगी समिति की दूसरी बैठक, दोनों के लिखित जवाब पर होगा मंथन फोटो 00 अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता एसवी कॉलेज में छात्रा को अश्लील मैसेज और धमकी देने वाले प्रोफेसर के खिलाफ गठित जांच समिति की गुरुवार को पहली बैठक आहूत हुई। बैठक में जांच समिति ने सर्व सम्मति से कॉलेज प्रॉक्टर और अंग्रेजी विभाग की एचओडी को नोटिस जारी किया गया। समिति ने दोनों स...