उरई, दिसम्बर 21 -- कालपी। कालपी क्षेत्र में मांग के सापेक्ष पर्याप्त यूरिया न मिलने पर क्षेत्र के किसानों ने समितियों पर आवंटन बढ़ाने की मांग की है जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। तैयार हो रही फसलों में इस समय यूरिया की आवश्यकता है। जो किसान फसल बो चुके हैं उन्हें अब यूरिया की आवश्यकता है। ऐसे में समितियों व दुकानदारों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। उपलब्धता कम होने से किसानों को कम मात्रा में खाद मिल रही है। ऐसे में उनको बार बार परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया है कि उरई गोदाम में पर्याप्त यूरिया खाद का भंडारण है लेकिन उसके सापेक्ष आवंटन नहीं हो रहा है इससे किसानों की परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में किसानों को प्राइवेट दुकानों से खाद लेनी प़ड़ रही किसान नेता कल्लू काशी खेड़ा अनिल बाजपेई जयवीर सिंह सरनाम सिंह बाबू सिंह या...