संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद के साधन सहकारी समितियों से खाद गायब है। किसान समितियों का चक्कर लगाकर परेशान हैं। कुछ समितियों पर खाद पहुंच भी रही है तो वह नाकाफी साबित हो रही है। चंद घंटों में ही खाद खत्म हो जा रही है। किसान घंटों लाइन में लगने के बाद निराश होकर लोट रहे हैं। प्राइवेट दुकानों पर खाद है भी तो दुकानदार खाद के साथ जिंक और सल्फर भी दे रहे हैं, इस कारण खाद कीमत अधिक हो जा रही है। इससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना है कि समय बीत जाने के बाद खाद मिल भी जाएगी तो क्या फायदा। अभी इसी समय यूरिया खाद की सबसे अधिक जरूरत है। बखिरा: यूरिया खाद के लिए दर -दर भटक रहे किसान क्षेत्र में किसानों को यूरिया खाद नही मिल पा रही है। कृषक सेवा केन्द्रों पर भी खाद नदारद है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। क्षेत्...