बस्ती, दिसम्बर 20 -- हर्रैया। ब्लाक के साधन सहकारी समितियों पर शुक्रवार को यूरिया खाद वितरण किया गया। समितियों पर किसानों की खाद लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। साधन सहकारी समिति बड़ेरिया कुंवर में सचिव अजय वर्मा ने बताया कि राजेश सिंह जिवधरपुर, फूला देवी, रामप्रताप सिंह, गुड्डू सिंह, रमेश सिंह, दिनेश कुमार, मुन्ना सिंह सहित 78 किसानों को यूरिया दिया गया। समिति के गोदाम में अभी यूरिया खाद का स्टाक उपलब्ध है। इसी तरह साधन सहकारी समिति पुरैना खास 100, सहसराव 96, बेलाड़े शुक्ल 120, मझौवा बाबू 80, चढ़ाई समिति पर यूरिया वितरण किया गया है। एसडीओ कोआपरेटिव विजय वर्मा ने बताया कि समितियों पर यूरिया उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...