फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- जोनिहा। खाद की किल्लत, बिजली की कटौती समेत किसानों की समस्याओं पर रविवार को भाकियू (टिकैत) ने आवाज बुलंद की। कस्बे में आयोजित महापंचायत आयोजित कर समस्याएं हल नहीं होने तक आरपार की लडाई का ऐलान किया। आरोप लगाया कि सहकारी समितियों में आने वाली खाद में अध्यक्ष व सचिव हेरफेर कर रहे हैं। समस्याओं पर करीब दो घंटे कर पुलिस, कृषि, बिजली अफसरों से वार्ता हुआ। जिम्मेदारों द्वारा दिए गए आश्वसन पर भाकियू नेताओं ने छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए वादे के अनुसार समस्या हल नहीं होने परआंदोलन की चेतावनी दी। महा पंचायत में सहकारी समितियों में अध्यक्ष और सचिवों की मनमानी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। खाद की कालाबाजारी से लेकर प्राइवेट में ओवररेटिंग की बात कही। इससे किसानों को खाद नहीं मिलती और खाली हाथ लौटते है। समितियों में कृषि विभ...