किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चला। जिसके बाद कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दोपहर दो से चार बजे तक दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज ने की, जबकि प्रशिक्षण का संचालन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग संदीप कुमार द्वारा किया गया। दोनों प्रशिक्षण सत्रों में निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। विशेष रूप से भेद्यता मानचित्रण संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान, फोर्स की तैनाती की योजना,...