कोडरमा, दिसम्बर 22 -- कोडरमा। जिला कांग्रेस कमेटी 22 दिसंबर सोमवार को जिला समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने दी। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार यह प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं कोडरमा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद होंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...