रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, संवाददाता। डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में समाहरणालय परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए गए। सभी आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की विशेष सफाई, पार्किंग क्षेत्र की व्यवस्थित सफाई तथा लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने, कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य गेट पर बायोमेट्रिक मशीन लगाने, समाहरणालय परिसर और सुभाषचंद्र बोस पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए ठोस कदम उठाने, विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया गया। डीसी ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का समयबद्ध और प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समाहरणालय परिसर को स्वच्छ, सुरक्षि...