भागलपुर, जून 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में शुक्रवार को एक घंटे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम के मानसून पूर्व तैयारियों और जल निकासी के दावों की पोल खोल दी। बारिश के थमते ही शहर के कई इलाकों में भीषण जलजमाव और कीचड़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के सामान्य इलाकों की तो बात ही क्या, खुद समाहरणालय परिसर, जिसे स्मार्ट सिटी योजना के तहत नई सड़कों से संवारा गया था, वहां भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण भारी जलजमाव देखने को मिला। अधिकारी और आम नागरिक दोनों ही अपनी गाड़ियों सहित घुटनों तक पानी में से होकर गुजर रहे थे। स्मार्ट सिटी कंपनी ने सड़क का काम कराया, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से यह हाल है। शहर के अन्य प्रमुख और व्यस्त इलाकों में भी जलजमाव ने लोगों को खासा पर...