लखीसराय, जुलाई 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के नेमदारगंज गांव के लोग ने सड़क की मांग को लेकर दर्जनों महादलित परिवार के लोगों ने समाहरणालय का घेराव किया। जहां की आबादी लगभग तीन हजार है। इसमें अधिकांश महादलित एवं अति पिछड़ा समाज के लोग रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य का हाल बेहाल है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क नहीं रहने के कारण हो रही है। लोगों को इलाज़ के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण काफी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने घेराव कर रोड नही तो वोट नहीं का नारा लगाया। महादलित परिवार के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष जिला प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण की मांग किया है। सदर प्रखंड अंतर्गत अमहरा पंचायत के नेमदारगंज के सेकड़ो ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन सौंपकर बभंनगामा से नेमदारगंज ...