किशनगंज, सितम्बर 6 -- किशनगंज। संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के रोलबाग मोहल्ले के रहने वाले मनोज कुमार ने अपने घर में हुई चोरी की प्राथमिकी बुधवार को सदर थाने में दर्ज करवाई है। पीड़ित मनोज कुमार समाहरणालय में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनके रोलबाग स्थित घर के बरामदे से मंगलवार की रात स्टैंड फैन, मोटर, पीतल का बर्तन,पीतल की मूर्ति, पीतल की फुलडाली व पूजा में प्रयोग होने वाले अन्य बर्तन की चोरी कर ली गई है। गृहस्वामी जब बुधवार की सुबह उठे तो देखा उक्त सामान गायब था। इससे पहले भी कुछ सामानों की चोरी की घटना घटित हुई थी। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...