मुंगेर, अक्टूबर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जेएसए ग्राउंड जमालपुर स्थित शिलान्यास समारोह स्थल पर 12 विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर विभाग से संबंधित जानकारी की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जीविका, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक सुरक्षा, कृषि विभाग, लोहिया स्वच्छता मिशन अभियान, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पीएचईडी और पीडब्ल्यूडी द्वारा स्टॉल लगाया गया था। सभी स्टॉल पर विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार पर बैठ कर ही विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम काफी विलंब हो जाने के कारण मुख्यमंत्री जीविका दीदी से संवाद नहीं कर पाए। सीएम का कार्यक्रम का मिनट टू मिनट सीएम सुरक्षा बल आगमन बियाडा: दोपहर 3.06 बजे सीएम आगमन बियाडा: 3.10 बजे सीएम द...