महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कॉलर्स अकादमी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बारहवीं की टॉपर छात्रा अर्चिता पाल एवं कक्षा दसवी के स्कूल टॉपर आनन्द मिश्रा को टेबलेट व पीसी एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बारहवीं विज्ञान संकाय की छात्रा अर्चिता पाल को परीक्षा में 93.40 फीसदी अंक मिला था। दसवी के छात्र आनन्द मिश्रा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। मेधावी छात्र-छात्राओं में अहमदुल्लाह 94.20 फीसदी, पवन 93 फीसदी, तरुन आर्या 93 फीसदी, आयुष मिश्रा 93 फीसदी, सुधीर कुमार 92.80 फीसदी, अमन सिंह 92 फीसदी, धीरज सिंह 92 फीसदी, आशुतोष पाठक 91.80, ख़ुशी चौधरी 91 फीसदी, मोहम्मद याकूब 91 फीसदी को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस, शील्ड व गिफ्ट देकर सम्मानित किया ...