प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- भारतीय सिंधु सभा संस्था की ओर से रविवार को लूकरगंज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नरेश जोतवानी ने 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कमला मध्यान, संगीता मध्यान, निकिता राजवानी, हेमा माधवानी, रमेश अंदानी, श्याम केसरवानी, अर्जुन दास, अनिमेष लखामानी, तुषार आहूजा, ऋषि केसवानी को सम्मानित किया गया। इंदर मध्यान, हरीश लखमानी, कन्हैया राय चंदानी, देव केसवानी, विनोद साधवानी, भजन लाल मौजूद रहे। संचालन महासचिव विजय पुर्सवानी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...