गढ़वा, अक्टूबर 12 -- मेराल, प्रतिनिधि। हासनदाग पंचायत भवन में रविवार को विचार गोष्ठी व पंचायतस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुखिया फुलमंती देवी और उसके प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी की ओर से किया गया। कार्यक्रम में समाज की कुरीतियों जैसे बाल विवाह, अशिक्षा, अंधविश्वास पर चर्चा हुई। मौके पर प्रमुख दीपमाला कुमारी भी मुख्य रूप से उपस्थितिथ थीं। उक्त अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का समाज के उत्थान में अहम भूमिका होता है। उसी उद्देश्य को लेकर पंचायतस्तरीय शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह आगे भी जारी रहेगा। पंचायत में किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में अच्छा कार्य करनेवाली जेएसएलपीए...