गोपालगंज, जनवरी 11 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। मीरगंज थाने के पिपरा खास थाना रोड स्थित केजीएन इलेक्ट्रो होम्योपैथिक कॉलेज परिसर में रविवार को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर काउंट सीजर मैटी की 217 वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिसमें कॉलेज के शिक्षक, शिक्षा कर्मी व छात्र-छात्र सहित डॉक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद जन्मदिन का केक काटा गया। समारोह में कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सह प्राचार्य डॉ. मोहम्मद असलम आलम,एसजीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर सूरज यादव, अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ के अधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश राम, डॉ. उपेंद्र प्रसाद, डॉ. दीपक कुमार व डॉ. अफरोज आलम ने साथ ही इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पदार्थ की गुणवत्ता के बारे में उपस्थित ...