संतकबीरनगर, जनवरी 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में हुए समायोजन को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। समायोजन की लिस्ट जारी होने के बाद गुरुवार को कई शिक्षकों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अनियमितता का आरोप लगाया। हालांकि डीएम के मौजूद न होने के कारण शिक्षक बिना मिले ही वापस लौट गए। जनपद के कुल 55 शिक्षक स्थानांतरित हुए हैं। शिक्षक अन्य जनपदों की तरह काउंसलिंग कराकर समायोजन की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अंबिका देवी की अगुवाई में वृहस्पतिवार को दर्जन भर से अधिक शिक्षक डीएम कार्यालय पर पहुंचे। इनमें अधिकांश वे शिक्षक शामिल थे जिनका समायोजन के तहत दूसरे विद्यालयों पर स्थानांतरण हो चुका है। शिक्षक संघ का आरोप है कि विभाग द्वारा बिना कोई सूचना दिए ही समायोजन कर दिया गया। समायोजन की पूरी प्...