हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद के परिषदीय स्कूलों में लागू किए गए समायोजन 3.0 को लेकर शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शिक्षक संघ ने नियम विरुद्ध किए गए समायोजन को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में किये गये समायोजन 3.0 में शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया। नियम विरुद्ध तरीके से बिना विकल्प, बिना काउन्सलिंग किये समायोजन कर दिया गया है। जिसका संघ विरोध कर रहा है। समायोजन 3.0 में छात्र अनुपात भी नही देखा गया है। कुछ विकास खण्डों में नामाकंन कम व ज्यादा भी नही देख गया है। समायोजन में दिव्यांग व महिला शिक्षकों से व...