महाराजगंज, दिसम्बर 26 -- समायोजन के लिए काउंसिलिंग आज महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत सरप्लस शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतःजनपदीय स्थानांतरण एवं समायोजन की प्रक्रिया आज डायट धनेवा-धनेई में सुबह दस बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। विकल्प लेने में दिव्यांग महिला व दिव्यांग पुरुष शिक्षकों को विकल्प लेने में वरीयता मिलेगी। शासनादेश के तहत बीएसए रिद्धी पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। काउंसलिंग में सभी सरप्लस शिक्षकों को उपस्थित रहने का निर्देश जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि शासनादेश के तहत मानक से अधिक अध्यापक-अध्यापिकाओं को शिक्षकविहीन एवं एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में समायोजित किया जाना है। इसके लिए वरिष्ठता के आधार पर विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। विद्यालय विकल्प ले...