मथुरा, जून 10 -- सोमवार को वृंदावन रोड, छटीकरा स्थित चार धाम मंदिर गेट के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक महिला और युवती में सामान बेचने को लेकर जमकर लात घूंसे चलने लगे। पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, न मानने पर पुलिस थाने ले गयी। थाना जैंत क्षेत्र में वृंदावन रोड, छटीकरा स्थित चार धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर काफी समय से एक बाहरी युवती प्रसाद बेचती है। सोमवार को वहां आयी एक महिला द्वारा युवती के समीप दुपट्टा बेचना शुरु कर दिया गया। इसी बात को लेकर दोनों में लात घूंसे चलने लगे। इसे देख पीआरडी कर्मी पुष्पा देवी ने अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से दोनों को अलग किया, लेकिन वह फिर भिड़ गयीं। इस पर होमगार्ड श्यामसिंह, पीआरडी कर्मी पुष्पा देवी और अन्य पुलिस कर्मियों के समझाने का प्रयास किया। न मानने पर उन्हें पुलिस थाने ले गयी। वहां ...