छपरा, अगस्त 27 -- छपरा, एक संवाददाता। समान काम समान वेतन समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ छपरा सारण इकाई के सदस्यों ने जिला समादेष्टा के कार्यालय के समक्ष बुधवार को धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष राम बहादुर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली व उच्च न्यायालय पटना ने अपने फैसले में समान काम समान सुविधा यानी कि पुलिस के समान देने का न्यायादेश पारित किया है। फिर भी सरकार न्यायालय के आदेश का भी अवहेलना कर रही है। संघ के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं कर रही है तब तक संघ विभिन्न तरीके से आंदोलन करने को बाध्य रहेगा। धरनार्थियों ने कहा कि उनकी मांग जायज है। सेवानिवृत के बाद मिलने वाली राशि को बढ़ाकर एक मुश्त करने , बढ़ती महंगाई को देखते हुए अनुग्रह अनुदान की रा...