कौशाम्बी, जुलाई 12 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान टीम दोआबा के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले भर में कुल 98 मामले सामने आए। इनमें 30 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया गया। डीएम-एसपी ने शेष प्रकरणों का निपटारा करने के लिए मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पइंसा थाने में जनसुनवाई की। बताया कि जनपद के थानों में राजस्व से जुड़े कुल 80 मामले आए। इनमें 22 का निस्तारण किया गया। वहीं पुलिस के 18 प्रकरण आए, जिनमें आठ निस्तारित कर दिए गए। दोनों विभागों के 60 मामले लंबित हैं। डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी राजेश कुमार ने थानेदारों से कहा है कि वह भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित करके कराएं। इस काम में किसी भी तरह की मनमानी करने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया ह...