बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- रामसनेहीघाट। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान कुल 122 फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। डीएम ने गंभीरता के साथ सभी शिकायतों को सुना और मौके पर ही 13 मामलों का निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान सबसे अधिक 54 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इनमें से 19 मामलों का तत्काल टीम गठित कर मौके पर ही निस्तारण कराया गया। पुलिस विभाग से जुड़ी 19, विकास विभाग की 22 तथा अन्य विभागों की 27 शिकायतें दर्ज हुईं। डीएम ने इन शिकायतों को निस्तारित करने के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शासन की मंशा जनता को त्वरित न्याय और राहत दि...